IPL 2025 के फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल फाइनल में काफी खराब रहा था. हालांकि इस फाइनल के खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने टीम के कप्तान श्रेयस को लेकर कुछ ऐसा बोला है जिसको सुन सभी लोग हैरान हैं. शशांक सिंह ने इस सीजन के फाइनल मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे. इससे पंजाब किंग्स का पहली IPL ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया था.
शशांक सिंह ने मानी अपनी गलती
IPL 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इस मैच में शशांक सिंह से बहुत बड़ी गलती हो गई थी. वो उस समय पर रनआउट हो गए थे जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. कप्तान श्रेयस अय्यर भी शशांक सिंह की इस गलती पर काफी गुस्सा हुए और मैच के बाद उन्हें इस खिलाड़ी को डांटते हुए देखा गया था.
इसी को लेकर शशांक सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही किया. मैं इसी के लायक था. अय्यर को मुझे चांटा मार देना चाहिए था. यहां तक की मेरे पिता ने भी फाइनल तक मेरे से बात नहीं की. वो बहुत ही अहम समय था. श्रेयस ने यह बात मुझे साफ कही कि उन्हें मुझसे ऐसी गलती की उम्मीद नहीं थी और बाद में वो मुझे डिनर पर भी ले गए थे.
फाइनल में चला शशांक का बल्ला
भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर 2 में शशांक सिंह बड़ा स्कोर ना बना पाए हो, लेकिन उन्होंने IPL 2025 के फाइनल में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 61 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की फैंस ने प्रशंसा की थी. हालांकि शशांक अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की. शशांक सिंह के IPL 2025 के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 17 मैच में 50 के औसत से 350 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 61 रन का रहा था.