Hathi Ka Video: तालाब में गिरकर छटपटाने लगा हिरण, तभी ‘देवदूत’ बनकर पहुंचा हाथी और बचा लिया | देखिए

Hathi Ka Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया. वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटा हिरण एक तालाब में गिर गया और बार-बार बाहर आने की कोशिश कर रहा था. वह किनारे तक पहुंचता, लेकिन हर बार फिसल जाता. वहीं, तालाब के पास कुछ अन्य हिरण और एक बड़ा हाथी मौजूद था. जब हाथी की नजर तालाब में संघर्ष कर रहे उस छोटे हिरण पर पड़ी, तो उसने बिना देर किए उसकी मदद करने का फैसला किया.

हाथी ने बचाई हिरण की जान

देख सकते हैं कि हाथी धीरे-धीरे तालाब के पास गया और अपनी लंबी सूंड से हिरण की मदद करने लगा. शुरू में उसे काफी परेशानी हुई, क्योंकि हिरण बार-बार फिसल रहा था और हाथी की पकड़ में नहीं आ रहा था. मगर हाथी ने हार नहीं मानी. वह बार-बार अपनी सूंड से कोशिश करता रहा और, आखिरकार उसने हिरण को धीरे-धीरे किनारे की ओर खींच लिया. कुछ ही पलों बाद, हिरण सुरक्षित रूप से तालाब से बाहर निकल आया.

लोगों ने जमकर की तारीफ

जैसे ही हिरण तालाब से बाहर आया, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. सभी ने हाथी की समझदारी और दयालुता की जमकर सराहना की. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. लोग हाथी को ‘सच्चा हीरो’ और ‘प्रकृति का रक्षक’ कह रहे हैं. यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि जानवरों में भी भावनाएं होती हैं और वे भी मदद करने की भावना रखते हैं. इसे @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है.

Leave a Comment